अमर भारती : इंदौर में मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 91 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है, इसी के साथ शहर में मरीजों की संख्या 453 हो गई। शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले सोमवार को 56 मरीज सामने आए थे। इसके अलावा अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। अब तक 35 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
पॉजिटिव मरीजों में आइडीए अफसर, डीआइजी ऑफिस का पुलिसकर्मी और दो नर्स भी शामिल हैं। इनमें से एक नर्स लक्षण नजर आने के बाद भी एमवाय अस्पताल के गायनिक विभाग में ड्यूटी करती रही। रविवार को आठ मरीज जांच में पॉजिटिव आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब मरीजों की संख्या कुछ कम हो सकती है,
लेकिन यह आकलन निराधार रहा। इधर, दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और मेडिकल कॉलेज ने अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया है ताकि पॉजिटिव मरीजों की जानकारी मिले तो उन्हें व उनके परिवार को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके।