मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था सीरीज़ का अंतिम टेस्ट
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ केवल चार मैचों की ही सिमट कर रह गई। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। दोनों बोर्ड ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के डर से लिया है। इससे पहले चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया 2-1 से सीरीज़ में बढ़त बनाए हुई थी।
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिनेश कार्तिक ने मैच शुरू होने के पहले ही ‘नो प्ले टुडे’ कह कर क्रिकेट फैंस का धक्का दे दिया था। साथ ही बताना होगा कि दिनेश कार्तिक के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट मैच की पुष्टि करते हुए कहा कि- “बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि करता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवे टेस्ट मैच को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है।”
कोरोना वृद्धि की आशंका के तहत लिया गया फैसला
बता दें कि बीते दिन सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया था, जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन ईसीबी के अनुसार बात करें तो कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि की आशंका की वजह से भारत एक टीम को मैदान में उतारने से असमर्थ है। बताना होगा कि इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे।
चौथे टेस्ट तक 2-1 से आगे थी टीम इंडिया
आपको बता दें कि इससे पहले चार मैचों में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 (1 – बेनतीजा) से आगे थी। जिसमें आखिरी मैच भारत ने ओवल में करीब 50 साल बाद जीता था।