अक्टूबर महीने में 15 रूपए बढ़े रसोई गैस के दाम
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई रसोई गैस के दामों की शक्ल में आकार लेती ही जा रही है। जो इस अक्टूबर के महीने में एक बार फिर विकराल रूप ले कर आम आदमी की कमर तोड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों के हवाले से अक्टूबर महीने में रसोई गैस के नए दाम सामने आए, इस महीने रसोई गैस के पुराने दामों में 15 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। जिससे घरेलु रसोईयों, रेस्तरां में दिखने वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं। हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दो महीने में अब तक चार बार बढ़े दाम
यह दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी वृद्धि है। गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में नवीनतम वृद्धि से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलिंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।
बढ़ने से पहले दाम
बता दें कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम बिना बदलाव के 834.50 रुपए, कोलकाता में 861 रुपए, मुंबई में 834.50 रुपए और चेन्नई में 850.50 रुपए प्रति सिलेंडर है। पिछली बार यानी जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया था।