बिजलीघर पर किया था हमला
दरअसल, 27 दिसंबर की देर रात धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के पास 132 केवी जीएसएस के निर्माणधीन बिजली घर तीन राज्यों के मोस्ट वॉन्टेड और डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत केशव सिंह गुर्जर के गिरोह ने धावा बोल दिया था. इस दौरान वहां मजदूर बनकर बैठे पुलिस कमांडो के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में कोई डाकू पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस को पहले ही कुछ डाकुओं के घायल होने की आशंका थी.
जंगल से पकड़ा गया डाकू
एनकाउंटर के बाद से ही पुलिस लगातार बीहड़ और जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच पुलिस को खून के निशानों ने घायल डाकू देवेंद्र सिंह गुर्जर तक पहुंचा दिया. पुलिस ने उसे चंबल के बीहड़ों से घायल अवस्था में धर दबोचा. पकड़े गए डकैत देवेंद्र सिंह गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने पकड़े गए डाकू को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
डाकू सरदार केशव गुर्जर की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए डाकू देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके गिरोह के सरदार डकैत केशव सिंह गुर्जर और उसके सहयोगी शीशराम गुर्जर को भी गोली लगी है. पुलिस उनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. चंबल के बीहड़ों में कई टीम उन्हें तलाश कर रही हैं. सर्च के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है. इस काम में यूपी एटीएस की टीम भी धौलपुर पुलिस के साथ सर्च अभियान में शामिल है.
खून के निशानों से डाकू तक पहुंची पुलिस
पुलिस अफसरों का दावा है कि कानून के लिए चुनौती बना डकैत केशव सिंह गुर्जर अब जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा या फिर पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए देवेंद्र गुर्जर को खून के निशानों के आधार पर बीहड़ों में बाबू महाराज के जंगलों से गिरफ्तार किया है.
एसपी ने किया दावा
पुलिस डांग क्षेत्र में बदमाशों का उपचार करने वाले चिकित्सकों पर भी पैनी नजर रख रही है. धौलपुर के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के मुताबिक डकैत केशव गुर्जर से मुठभेड़ के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आरएसी, डीएसटी टीम और स्पेशल कमांडो बीहड़ों में डकैतों को पकड़ने के लिए खाक छान रहे हैं.
एसपी शेखावत ने बताया कि डकैत देवेंद्र गुर्जर को गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है. एसपी ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर डकैत केशव गुर्जर और उसके सहयोगी शीशराम को खोज निकाला जाएगा.