नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने मंगलवार को मुरादाबाद मंडल के प्राथमिक अनुरक्षण वाली, आई. सी. एफ. कोचो की गाड़ी संख्या 04320/19 & 04314/13 (बरेली-इंदौर/बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस) के उत्कृष्ट रैक का मुरादाबाद स्टेशन पर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को संतोषजनक पाया एवं रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही सेवा में शुरू करने के लिए स्वीकृति दी। इस दौरान प्रधान कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं मुरादाबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। रेक में 23=46 का लोड है। यह गाड़ी कल दिनांक 30/09/2021 को बरेली स्टेशन से नंबर 04320 बनकर सुबह 11/25 पर इंदौर के लिए रवाना होगी। इससे पहले मुरादाबाद मंडल में, गाड़ी संख्या 04312/22/11/12 (बरेली-भुज, आला हजरत एक्सप्रेस) के तीन रैक को प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के अंतर्गत उन्नत किया जा चुका है।
प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के अंतर्गत यह कार्य प्रधान कार्यालय द्वारा जारी कार्य आदेश पर आउटसोर्सिंग के तहत फर्म द्वारा मंडल की निगरानी में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निम्न कार्य विशेष रूप से किये गए हैं:
- कोचों के इंटीरियर पर विनाइल रैपिंग (डोरवे, गैंगवे पैनल और शौचालय के अंदर के पैनल) की गयी है तथा कोचों में शौचालय के अंदर फर्श पर एपॉक्सी रेसिन कोटिंग प्रदान की गई है।
- सभी कोच रेक में रेट्रो रिफ्लेक्टिव डेस्टिनेशन बोर्ड और कोच संकेत बोर्ड लगाए गए हैंI
- एसी और नॉन-एसी स्लीपर कोचों में कोरियन वॉशबेसिन लगायी गयी हैंI
- बॉडी वॉल माउंटेड लिक्विड सोप डिस्पेंसर एसी और नॉन-एसी स्लीपर कोचों में शौचालय के अंदर लगाए गए हैं।
- एसी और नॉन-एसी स्लीपर कोचों में आटोमेटिक हाइजीन और कण्ट्रोल सिस्टम प्रदान किया गया है व शौचालय के अंदर स्टेनलेस स्टील डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है।
- एसी कोचों में डबल एक्टिंग फायर वर्थी डोर उपलब्ध कराए गए हैं।
- एसी कोचों में सुपीरियर क्वालिटी सेल्फ एडहेसिव रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप दिया गया है।
- एसी और नॉन-एसी स्लीपर कोचों में टाइम टेबल उपलब्ध कराया गया है।
- प्रत्येक एसी कोच में सिनेरी लगायी गयी है।
- नई पेंटिंग योजना के अनुसार बाहरी कोच बॉडी की पूरी पेंटिंग की गयी है।