इस नए फीचर से क्रिएटर्स तीन और यूजर्स के साथ लाइव जा सकते हैं. आपको बता दें इस फीचर की भारत में टेस्टिंग की गई थी और सबसे पहले इस फीचर को भारत में ही शुरु किया गया था. इंस्टाग्राम ने जानकारी दी है कि भारत में मार्च से लाइव व्यूज में वीक-ऑन-वीक बेसिस पर 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. अब इस नए फीचर से इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करना चाहता है.
कैसे इस्तेमाल करें लाइव रूम्स फीचर
1 सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन कर स्टोरीज ट्रे के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर बने प्लस साइन पर टैप करें. आप चाहें तो होम नेविगेशन बार के टॉप राइट में बने ‘क्रिएट’ प्लस साइन आइकन पर भी क्लिक कर सकते हैं.
2 अब स्क्रोल करके नीचे दिए गए लाइव कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें.
3 यहां लेफ्ट में दिए गए मेन्यू में जाकर टाइटल ऐड करें.
4 अब लाइव जाने के लिए दिए गए सर्कुलर बटन पर क्लिक करें.
लाइव स्ट्रीम में ऐसे ऐड करें गेस्ट
1 आप पहले से लाइव हैं. कैमरा/रूम्स आइकन पर टैप करें.
2 अब आपको वो लोग दिखाई देगें जो आपके साथ लाइव में जुड़ना चाहते हैं.
3 आप अपने गेस्ट के नाम को सर्च भी कर सकते हैं, जिनके साथ आप लाइव में जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
4 इसके बाद गेस्ट को ऐड करने के लिए केवल उनके हैंडल पर टैप करें.
5 इस तरह आप बड़े सिंपल तरीके से लाइव रूम्स फीचर के जरिए जुड़ सकते हैं.