इंस्टाग्राम पर फ्लैग थी संडरलैंड की स्टोरी!
25 वर्षीय संडरलैंड ने इंस्टाग्राम के सीईओ से अफेयर की बात एक टॉपलेस इमेज अपलोड करने के बाद की थी, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर कई हफ्तों से मौजूद थी. ये तस्वीर अपलोड करने के कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हेलो दोस्तों! मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा अकाउंट अभी तक डिलीट नहीं किया गया है.’
इंस्टाग्राम की सफाई
संडरलैंड का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद इंस्टाग्राम की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया कि पॉर्नस्टार का मोसैरी या कंपनी के किसी भी एग्जीक्यूटिव के साथ किसी तरह का रिलेशन नहीं है. उन्होंने संडरलैड का कंटेंट फ्लैग करने या उन्हें खास तरजीह देने के यूजर्स के दावे भी खारिज किए.
नशे की हालत में डाला था पोस्ट
अपने एक इंटरव्यू में संडरलैंड ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने ये पोस्ट डाला था, वह बेहद नशे में थीं. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर हम सभी समान स्वतंत्रता चाहते हैं और हम सभी चाहते हैं कि सेक्स वर्कर्स के साथ हो रहा भेदभाव बंद हो. लेकिन मुझे आशा है कि आपको ये जानकर खुशी या संतुष्टि मिली होगी कि मेरा अकाउंट बंद कर दिया गया है.’
टिक-टॉक पर भी रहती हैं बैन
संडरलैंड ने आगे लिखा, ‘मैं बेवकूफी भरा कंटेंट पोस्ट करने की वजह से टिकटॉक पर भी हमेशा ब्लॉक रहती हूं. ये सभी एप सेक्स वर्कर्स को सीधे टारगेट करते हैं और मैं भी इनसे अलग नहीं हूं. हालांकि मैं अपनी लड़ाई अभी भी जारी रखूंगी. अपने लिए और अपने जैसी तमाम सेक्स वर्कर्स के लिए.’
संडरलैंड ने तोड़ा पॉलिसी रूल्स
इससे पहले इंस्टाग्राम ने कहा था कि संडरलैंड का कंटेंट गलती से ऊपर चला गया था. इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और उन पर काम करते हुए हमसे कई बार गलतियां हो जाती हैं. सैंडरलैंड ने हमारे पॉलिसी रूल्स को तोड़ा है और अब हमने उनका अकाउंट बंद कर दिया है.’
अधिकारियों से नहीं कोई कनेक्शन
उन्होंने यह भी कहा कि संडरलैंड का हमारी कंपनी के अधिकारियों से कोई कनेक्श नहीं है और उन्हें खास तरजीह दिए जाने वाले दावे भी सरासर गलत हैं. बता दें कि संडरलैंड के पास इंस्टाग्राम का वेरीफाइड अकाउंट था, जिस पर उनके करीब 22 लाख फॉलोअर्स थे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संडरलैंड ने कहा, ‘इतनी सी बात के लिए अकाउंट बैन किए जाने से मैं बहुत हैरान हूं. सच कहूं तो इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है, मुझे ये भी नहीं पता था. मैं अपनी पूरी जिंदगी में इस शख्स से नहीं मिली हूं.’