अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस हफ्ते चुनावी नतीजों में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद अब जो बाइडेन जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने भी जबरदस्त टक्कर दी है.
इस रोमांच की वजह से सप्ताह के पांचों कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में रौनक रही है. सोमवार से शुक्रवार के बीच शेयर बाजार के बढ़त की वजह से निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है.
बीएसई इंडेक्स पर बीते शुक्रवार यानी 30 अक्टूबर को मार्केट कैपिटल 1,57,92,249.91 करोड़ रुपये था. वहीं, आज यानी शुक्रवार को मार्केट कैप 1,63,60,699.17 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से करीब 6 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है.
बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 552 अंकों की तेजी के साथ 41893 स्तर पर और निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 12263 अंकों पर बंद हुआ.
सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई (42273 अंक) 20 जनवरी 2020 को पहुंचा था. हालांकि, कोरोना काल में सेंसेक्स 25 हजार 638 अंक तक लुढ़क गया था. ऐसे में सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से महज 400 अंक पीछे है.