नई दिल्ली। हर बार की तरह इस बार भी आने वाले एपल की कंपनी का प्रोडक्ट आईफोन की डिस्प्ले कमाल की है। डिस्प्ले का व्यूइंग एंगल काफी पसंदीदा है. यूट्यूब पर आप 1080 पिक्सल तक वीडियो देख सकते हैं, वहीं एपल टीवी पर 4k वीडियो का भी सपोर्ट है. खुद को बाकी प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन्स की लिस्ट से अलग खड़ा होने वाले एपल के इस आईफोन 13 की भी डिस्प्ले का टच बेहतरीन है और एक एप से दूसरे एप में जाने में कोई परेशानी नहीं होती है.
हर साल सितंबर लॉन्च होते है आईफोन
आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. आम तौर पर सितंबर में ही ऐपल नए आईफोन लॉन्च करता है. हालांकि अब तक कंपनी ने ये ऐलान नहीं किया है कि आईफोन 13 सीरीज किस दिन लॉन्च की जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को कंपनी लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है. बताया ये भी जा रहा है कि कंपनी 24 सितंबर को इवेंट आयोजित करेगी जिसमें आईफोन 13 सीरीज लॉन्च किए जाएंगे.
नया कॉल सिस्टम हो सकता है चर्चा का केंद्र
आईफोन 13 में दी जाएगी सैटालाइट कनेक्टिविटी. इसके लिए फोन में LEO यानी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी मिलेगी.LEO के मदद से यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर पाने की स्थिति में होंगे. हालांकि ये इमरजेंसी यूज के लिए हो सकता है. ये भी मुमकिन है कि ये फीचर लिमिटेड देशों में ही दिया जाए. क्योंकि सैटेलाइट कॉलिंग के भारत में अलग नियम हैं. हालांकि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को लेकर दो ऐपल अनालिस्ट की अलग अलग राय है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फीचर लॉन्च करने में कंपनी को कुछ सालों का वक्त लगेगा.
आईफोन 13 में देखे जाएगें नए फीचर्स
आईफोन 13 प्रो मैक्स इस बार का टॉप मॉडल होगा. जिसमें 6.7 इंची की ओलेड डिस्प्ले दी जा सकती है. इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. पहले से इस बार नॉच छोटा हो सकता है और फेस आईडी में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे. इस बार कंपनी A15 बायोनिक चिपसेट यूज करेगी. 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. कैमरा फीचर की बात करें तो इस प्रोरेस मिल सकता है जो वीडियो के लिए होगा. वीडियोज में भी पोर्टेट मोड का ऑप्शन दिया जा सकता है. इस बार 4352mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिल सकता है.
सबसे अधिक स्पेस के साथ होगा पेश
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1TB स्टोरेज के साथ भी पेश करेगी. इसे 128GB, 256GB स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है.