दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मैच
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 24वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस और राजस्थान रॉयल के बीच होगा। मुंबई को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में अभी तक मुम्बई चैंपियन की तरह खेलती नजर नही आई है। वहीं राजस्थान ने पिछले मैच जीत कर अपने हार के क्रम को तोड़ा। ऐसे में टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
मुम्बई के लिए क्विंटन डिकॉक बने चिंता का विषय
राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। लेकिन मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। डिकॉक ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें केवल 47 रन ही बनाए हैं। और उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे गिर गया है। वहीं पांड्या ब्रदर्स और कीरोन पोलार्ड का न चल पाना मुंबई के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
राजस्थान रॉयल के एकादश में बदलाव
राजस्थान रॉयल दिल्ली की धीमी पिच को देखते हुए अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के स्थान पर टीम में श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता हैं। बता दें कि राजस्थान ने अपने आखिरी मैच में केकेआर को हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।