आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को BCCI ने एक बड़ा झटका दिया है। शुभमन गिल पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2024 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
इतना ही नहीं BCCI और IPL ने जुर्माने की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी कर बताया कि स्लो ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। जिसके कारण, उल्लंघन की गंभीरता को दर्शाते हुए गिल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा, आईपीएल नियमों के अनुसार, इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के शेष सदस्यों को 6 लाख रुपए या उनके मैच फीस के 25 प्रतिशत के व्यक्तिगत जुर्माना लगा। वहीं अगर फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ऐसी गलती करती है तो गिल के ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा।