लखनऊ। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में मंगलवार को लाइसेंस बिल्डिंग सारथी भवन में डिजिटल टोकन प्रणाली व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था में लाइसेंस बनवाने आए आवेदको को डिजिटल टोकन मशीन से टोकन लेना अति आवश्यक है। आवेदक को अपना आवेदन फार्म जनरेट कराने के लिए सबसे पहले डिजिटल मशीन से टोकन लेना होगा। इस टोकन से ही आवेदक सारथी भवन में प्रवेश कर सकता है। आवेदक का स्लॉट का दिन और समय की जांच कर लेने के बाद ही लाइसेंस फॉर्म जनरेट व डिजिटल फोटो हो पायेगा।
गौरतलब है कि संभागीय परिवहन कार्यालय में पहले से ही प्लास्टिक टोकन व्यवस्था चल रही थी। लेकिन यह पूर्णतया पारदर्शी ना होने के कारण लोगों को इस व्यवस्था से शिकायत रहती थी। इसके साथ ही पुरानी प्लास्टिक टोकन व्यवस्था के कारण सारथी भवन में आवेदकों का जमावड़ा भी लगा रहता था। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग व एन आई सी के कर्मचारी आवेदको को सुचारू रूप से प्लास्टिक टोकन प्रणाली का पालन भी नहीं करा पा रहे थे।
“हमने यह व्यवस्था पूर्ण पारदर्शिता के साथ आवेदको की सुविधा को देखते हुए चालू की है। इस डिजिटल टोकन मशीन से आवेदको का कम समय मे जल्द कार्य होगा। आवेदक अपनी स्लॉट व टाइम पर आये और अपना कार्य आसानी से कराए।”