साइबर क्राइम सेल और थाना इटौंजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इटौंजा। साइबर क्राइम सेल और थाना इटौंजा पुलिस ने फर्जी नौकरी पोर्टल के माध्यम से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गाजियाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरोह फर्जी जॉब ऑफर और डेटा एंट्री के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। पीड़ितों से रजिस्ट्रेशन व ट्रेनिंग के नाम पर रकम वसूल की जाती थी। जांच में सामने आया कि लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये की ठगी हुई है।

अभियुक्त के पास से पुलिस ने 03 स्मार्ट मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड, फर्जी जॉब ऑफर लेटर और 600 रुपये नकद बरामद किए। यह गिरोह सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से अपना जाल फैलाता था और फर्जी ई-मेल व ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था।

थाना इटौंजा में साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अज्ञात कॉल और फर्जी नौकरी ऑफर से सतर्क रहने की अपील की है।