इटावा: घर में मिले रक्तरंजित युवक के शव से फैली सनसनी, सिर पर चोट से हत्या की आशंका

इटावा/जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटी बुजुर्ग के गाँव वीरमपुर में गुरुवार सुबह एक अविवाहित युवक का रक्तरंजित शव उसके घर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक प्रदीप शाक्य (लगभग 40 वर्ष) को उसके ताऊ नरोत्तम सिंह ने घर में चारपाई पर पड़ा देखा। इस दौरान शव की हालत देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीक जानकारी लेते हुए फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने का निर्देश दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या की।

मृतक प्रदीप अविवाहित था और अपने पैतृक घर में अकेला रहता था। उसके दो बड़े भाई राजाराम शाक्य और राजवीर सिंह अलग मकानों में रहते हैं और बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना स्थल से शराब के पाउच और खाने-पीने का सामान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या के समय मृतक के साथ और भी कोई मौजूद था। मृतक शराब का आदी था लेकिन कभी किसी से झगड़ा नहीं करता था और न ही अनावश्यक बातचीत करता था। उसके पास कोई अचल संपत्ति नहीं थी, केवल एक बीघा पैतृक खेत जिसे उसने पहले ही बेच दिया था।

क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि यह प्रथम दृश्यता अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई हत्या का मामला है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।