
इटावा। जसवंतनगर पुलिस और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी पुत्र रविंद्र निवासी नगरिया यादव थाना भरथना के बीच शनिवार देर रात सिरहौल नहर पुल के पास जबरदस्त मुठभेड़ हुई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद बरामद किए।
🔸 23 मुकदमों में वांछित अपराधी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभिमन्यु यादव पर इटावा और औरैया जिलों के विभिन्न थानों में लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
🔸 चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में शनिवार रात पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान नहर पुल के पास हिस्ट्रीशीटर अभिमन्यु यादव पुलिस को देखकर भागने लगा।
सीओ आयुषी सिंह के अनुसार —
“पीछा करने पर अपराधी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।”
🔸 पुलिस टीम की सराहना
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल भाटी, उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, कांस्टेबल अवनीश यादव, अरविंद और तरुण शामिल रहे।
पुलिस कप्तान ने टीम की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया।