इटैया के ग्रामीणों को शुद्ध पानी की दरकार — अधूरी टंकी और खराब पाइपलाइन से बढ़ी परेशानी

मरुआ पश्चिम ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम इटैया के ग्रामीण आज भी शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर ग्राम बोझवा में बनी पानी की टंकी से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

गांव में पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन पानी की आपूर्ति अनियमित और बाधित रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन डालने के दौरान गांव की सीसी रोड खोद दी गई, जिससे सड़क भी खराब हो गई, लेकिन पानी की सुविधा अब तक नहीं मिल सकी।

ग्रामीणों के अनुसार, इटैया में नई पानी की टंकी का निर्माण कुछ महीने पहले शुरू हुआ था, मगर स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की आपत्तियों और प्रशासनिक उदासीनता के कारण निर्माण अधर में लटक गया है। परिणामस्वरूप न तो पुरानी टंकी से पानी पहुंच रहा है और न ही नई टंकी तैयार हो सकी है।

गांव के लोगों में इस समस्या को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि “पानी और सड़क दोनों ही बुनियादी जरूरतें हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से दोनों सुविधाएं अधूरी हैं।”

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल निगम अधिकारियों से मांग की है कि निर्माणाधीन टंकी का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए और पाइपलाइन की खराबी दूर कर नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।