
अछनेरा। नगर पालिका परिषद अछनेरा के जगन विहार स्थित प्राचीन तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का दोबारा शिलान्यास शनिवार को नगर पालिका के सभासदों की मौजूदगी में किया गया। 49 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस विकास कार्य को लेकर वार्ड 16 की सभासद गुलशन गर्ग द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और औपचारिक रूप से सभी सभासदों की उपस्थिति में पुनः शिलान्यास कराया गया।
सभासद गुलशन गर्ग ने बताया कि कुछ दिन पहले तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया था, जबकि तालाब वार्ड 16 की सीमा में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों के विपरीत प्रक्रिया अपनाई गई और इस कारण उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए सभी सभासदों की मौजूदगी में कार्य का सही प्रक्रिया के तहत पुनः शिलान्यास कराया।
सौंदर्यीकरण कार्य के तहत लगभग 75×85 मीटर क्षेत्र में तालाब की खुदाई, पिचिंग और अन्य आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह भगत ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सभी विकास कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे हैं। उन्होंने दो सभासदों के बीच मतभेद की खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि उद्देश्य केवल तालाब का विकास और क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में सभासद आरिफ कुरैशी, शाहिद, पवन, धीरज, श्रीवास्तव जी, सोनू, रामेश्वर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।