
खेरागढ़। जगनेर थाने में मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष लवलेश और थाना प्रभारी सौरभ सिंह के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने हड़कंप मचा दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मौके पर आना पड़ा और पुलिस विभाग ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
मामले की शुरुआत कस्बे में ठेला संचालक दामोदर माहौर के बच्चों और भाजपा मंडल मंत्री मनोज अग्रवाल के बीच हुई कहासुनी से हुई थी। कथित झगड़े के बाद मनोज अग्रवाल थाने पहुंचे और तहरीर देने की कोशिश की। थाना प्रभारी अनुपस्थित होने पर उन्होंने मंडल अध्यक्ष लवलेश को भी थाने बुलाया।
इसी बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया। चश्मदीदों ने बताया कि थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। इसी दौरान मंडल अध्यक्ष लवलेश और थाना प्रभारी के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। आरोप है कि थाना प्रभारी ने लवलेश को जबरन थाने पर बिठाया।
विवाद बढ़ते देख वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया।