
जैदपुर, बाराबंकी। न्यौछना गांव में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापना के लिए रविवार को रात्रि तीन बजे कलशयात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव से कजियापुर, लोहारपुर, देवकली, अहमदपुर, उधौली चौराहा होते हुए उम्बौर तक गई और अंततः गुलरिहाघाट पर समाप्त हुई।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जैदपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, दरोगा हलीम बाबू, दरोगा दीवाकर सिंह, सिपाही सुनील कुमार, सुग्रीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भक्तों के साथ दस किलोमीटर तक पैदल चलते रहे। कई बार पुलिसकर्मी से वाहन पर चलने का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा के कारण पैदल यात्रा जारी रखी।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस बार जैदपुर कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 63 स्थानों पर माताजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रत्येक पंडाल पर महिला आरक्षी की तैनाती भी की गई है। प्रतिमाओं को भव्य तरीके से सजाया गया है और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मुख्य रूप से निम्नलिखित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे: गढ़ीकदीम, संतोषी माता मंदिर, गढ़ीराखमऊ, गोठिया, अजपुरा, मुरलीगंज, बीबीपुर, गोछौरा, बरायन, वजीउद्दीपुर, सोहिलपुर, इनामीपुर, बलछत, बोजा, मौथरी, हरख, मानपुर और तेजवापुर।