
जैदपुर, बाराबंकी।जैदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और एक बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए चोरों में अमन उर्फ चमन निवासी सफदरगंज थाना क्षेत्र, सर्वेश उर्फ शिवम रावत और अर्जुन उर्फ पतरी निवासी शाहपुर करेड़ा, जैदपुर शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें शाहपुर कटरा कब्रिस्तान के पास से धर दबोचा।
बरामद सामग्री में शामिल हैं—
3 जोड़ी चांदी की पायल
8 अदद सोने के लॉकेट
1 सोने की चेन
1 जोड़ी चांदी का कड़ा
10,000 रुपये नकद
बैंक पासबुक
चोरी की बाइक
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे एक गैंग बनाकर मोहल्लों और गांवों के बंद घरों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। इसी गिरोह ने दीपावली से एक दिन पूर्व जैदपुर सिनेमा हाल के पीछे, मुरलीगंज गांव और शाह कटरा मोहल्ले में चोरी की वारदातें की थीं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चमन पर 7, जबकि शिवम रावत और अर्जुन पर 3-3 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बरामद जेवरात की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तीनों चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार राय, जयचंद्र सिंह, अनुज सिंह, जयनारायण सिंह, सुनील कुमार, पंकज राठौर एवं सुग्रीव सिंह शामिल रहे।