
बाराबंकी, जैदपुर। शनिवार को जैदपुर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 10 शिकायतें दर्ज कराई गईं। समाधान दिवस की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की, जिसमें कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों की जांच के लिए टीम गठित की गई है।
समाधान दिवस में ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम प्रधान पति मोतीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम पंचायत स्थित गौशाला पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं, जबकि अन्य लोग उसी भूमि पर कब्जे की कोशिश में हैं। मामले में उचित जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
इस अवसर पर लेखपाल पूजा श्रीवास्तव, दरोगा आलोक सिंह, दरोगा सुरेन्द्र सिंह, दीवान अजीत सिंह, पंकज सिंह राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी व राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, जिससे जनता का पुलिस और प्रशासन पर विश्वास बना रहे।