
बाराबंकी। जैदपुर कस्बे के मोहल्ला चमराहिया मौलवी कटरा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार रात तबाही मचा दी। सिद्धौर की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक सीमेंट के बिजली पोल से टकरा गया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक दंपति के पैर टूट गए, वहीं अन्य लोग भी जख्मी हुए।
हादसे में ट्रक ने जगदेव के शौचालय को क्षतिग्रस्त कर दिया और रहित के घर के बाहर रखी किराना दुकान की गुमटी को भी नुकसान पहुंचाया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और मोबाइल की रोशनी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायल फूलमती के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए जबकि उनके पति अम्बर सिंह का एक पैर टूट गया। पूजा (20), शालू (14) और अंश (5) को भी चोटें आईं। अम्बर सिंह के माता-पिता भी घायल हुए। सभी घायलों को पहले जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन गंभीर घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के चलते दो बिजली पोल टूट गए और पूरे कस्बे की बिजली बाधित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के खलासी को हिरासत में ले लिया, जबकि चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं हल्का लेखपाल पंकज कुमार मिश्रा ने घायलों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।