“वाद्य यंत्र सेट से लेकर रेडियो जयघोष तक—UP संस्कृति विभाग में बदलाव की नई सरगम”

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल 19 परियोजनाओं के आगणन प्रस्ताव की वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर बाधा आने पर उसका त्वरित निस्तारण कर काम में तेजी लाई जाए।

गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के सभागार में हुई बैठक में मंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं और विभागीय गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने जोर दिया कि बदले परिवेश में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे राज्य की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन व संस्कृति विभाग अधिकतम योगदान दे सके। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ें।

वाद्य यंत्र सेट की खरीद उच्चस्तरीय कमेटी की निगरानी में

जयवीर सिंह ने बताया कि पिछली वर्षों में संस्कृति विभाग द्वारा लोककला संरक्षण के लिए वितरित किए गए वाद्य यंत्रों में से शेष 26 सेट भातखंडे संगीत संस्थान व हरिहरपुर (आजमगढ़) स्थित संगीत विद्यालय को दे दिए गए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि—

वर्ष 2025-26 में ग्राम पंचायतों को वितरित करने हेतु नए वाद्य यंत्र सेट खरीदे जाएं।

खरीद उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में हो।

यंत्रों की गुणवत्ता व टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाए।

क्रय प्रक्रिया में वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से पालन हो।

विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए वाद्य यंत्र क्रय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

रेडियो जयघोष की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का निर्देश

मंत्री ने निर्देश दिया कि रेडियो जयघोष की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की कार्रवाई जल्द की जाए, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों तक कार्यक्रमों का प्रसारण हो सके।
बैठक में बताया गया कि:

संगीत नाटक अकादमी रिसॉर्ट–होटलों से समन्वय कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में काम कर रही है।

लोक जनजाति संस्कृति संस्थान भी प्रदेशभर के रिसॉर्ट/होटलों से संपर्क में है।

भारतेन्दु नाट्य अकादमी, राज्य ललित कला अकादमी, वृंदावन स्रोत संस्थान और अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक स्रोत संस्थान भी विभिन्न कार्यक्रमों हेतु समन्वय कर रहे हैं।

संस्कृति उत्सव एवं नोडल अधिकारी नियुक्ति

प्रदेश की लोक सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मंत्री ने संस्कृति उत्सव के आयोजन का निर्देश दिया।
साथ ही प्रदेश के 75 जिलों के लिए निदेशालय स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा।

प्रदेश की नई संस्कृति नीति तैयार होगी

जयवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नई संस्कृति नीति जारी करने के बाद, उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश की संस्कृति नीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने आदेश दिया कि समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों का निर्धारित समय सीमा में अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन अशोक कुमार द्वितीय, विशेष सचिव ईशाप्रिया, अपर निदेशक डॉ. सृष्टि धवन, प्रबंध निदेशक आशीष कुमार, पर्यटन सलाहकार जे.पी. सिंह सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।