डीएम, एसएसपी व एमवीडीए उपाध्यक्ष ने जैंत थाने में मिशन शक्ति केंद्र का किया उद्घाटन

चौमुहां। महिला सुरक्षा और जनसेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत सोमवार को जैंत थाने में मिशन शक्ति केंद्र कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार एवं मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने इसे जनसहयोग से किए गए कार्यों का सशक्त उदाहरण बताया।

इस अवसर पर मिशन शक्ति केंद्र के साथ-साथ थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय और सीसीटीएनएस कार्यालय का भी जीर्णोद्धार किया गया। इसके अलावा थाना परिसर में एक हनुमान मंदिर की स्थापना की गई, जहां डीएम और एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

आमजन और थाने में आने वाले फरियादियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थाना परिसर में एक वाटर डिस्पेंसर भी लगाया गया है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सहयोगात्मक और सशक्त वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी संकोच के अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने थाने की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा, जनसुनवाई तथा पुलिस-जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि थानों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा और जनसेवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों ने मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, निरीक्षक विवेक कुमार, संजीव कुमार, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, मनोज भाटी, निशांत पायल, दुष्यंत कुमार, महिला उपनिरीक्षक काजल व प्रिय सिवाच, हेड कांस्टेबल विश्वेंद्र, विकास गौतम, धर्मवीर, जोगिंदर, कांस्टेबल रोहित कुमार और पीतांबर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।