
फतेहपुर सीकरी। आगामी अजमेर शरीफ मेला समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में फतेहपुर सीकरी पहुंचने वाले हजारों जायरीनों की सुविधा को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसीपी प्रवेश गुप्ता और नायब तहसीलदार दीपांकर ने की, जिसमें जायरीन व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
अजमेर से लौटकर सीकरी में ठहरने और darshan के लिए आने वाले जायरीनों की भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने पार्किंग, सफाई, बिजली आपूर्ति, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे अहम बिंदुओं पर दरगाह प्रबंधन कमेटी एवं संभ्रांत लोगों के साथ मंथन किया।
आगरा गेट के पास स्थित खुले स्थान को जायरीनों के वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त बताया गया। बैठक में बताया गया कि पहले भी उसी स्थान पर पार्किंग होती रही है। अधिकारियों ने उस स्थल के स्वामी से वार्ता कर पार्किंग को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि अजमेर से आने वाले जायरीनों की भीड़ को देखते हुए सभी विभाग समय रहते तैयारियां पूरी करें। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, रूट डायवर्जन, तथा रात्रि गश्त बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में नायब तहसीलदार चर्चिता गौतम, प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, बदरूद्दीन कुरैशी, मुरारीलाल गोयल, हनी गोयल, अलीम चौधरी, डॉ. मुस्तकीम, निसार अहमद, रमजान उस्मानी, चांद कुरैशी, समाजसेवी राजेंद्र, अल्ताफ कुरैशी, वैभव श्रीवास्तव, कृष्ण बहादुर शर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।