“जैतपुर रामलीला का भव्य समापन: अंगद संवाद और रावण वध ने रोमांचित किया दर्शकों को”

जैतपुर। कस्बा के मुख्य बाजार में 5 अक्टूबर से चल रहे रामलीला महोत्सव का बुधवार रात को भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण को शक्ति लगना और रावण वध की लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला पंडाल में मौजूद दर्शक इस दृश्य से रोमांचित हो उठे।

अंतिम दिन रामलीला मैदान में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। मंचन के दौरान अंगद-रावण संवाद के बाद रावण की सेना और रामदल के बीच घनघोर युद्ध हुआ। मायावी मेघनाद के शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लंका के वैद्यराज सुषेन के अनुसार लक्ष्मण का उपचार अत्यंत कठिन था। अगले दिन पवनसुत हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आते हैं, जिसे पीने के बाद लक्ष्मण ठीक होकर युद्ध में इंद्रजीत और कुम्भकर्ण का वध कर देते हैं। अंततः राम और लक्ष्मण के हाथों रावण की पूरी सेना समाप्त होती है और श्रीराम के तीर से रावण का नाश होता है। इस दृश्य को देखकर दर्शक जय श्रीराम के उद्घोष से गूँज उठे।

रामलीला मंचन के समापन अवसर पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की आरती डॉ. वीरेशराज शर्मा, डीआईजी जेल मेरठ द्वारा की गई। समाजसेवी शिवराम यादव ने कहा कि धर्म पर चलो, देर से ही सही, लेकिन विजय हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने वालों को ही मिलती है।

मंच का संचालन इस वर्ष भी विमलेश कुमार जैन ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत और सम्मान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिओम तिवारी एवं कोषाध्यक्ष केके यादव ने किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सदस्य हरिओम तिवारी (अध्यक्ष), सुबोध शर्मा (कोषाध्यक्ष), देवेंद्र शर्मा (प्रधानाचार्य), राकेश पुरोहित (प्रधान), समाजसेवी संजू तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, राजकिशोर शर्मा (पूर्व प्रधान), दिवाकर दौनेरिया (प्रधानाचार्य), उमेश मिश्रा (उपाध्यक्ष), ध्रुवराज सिंह भदौरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।