जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गिरजापुरी बैराज का किया निरीक्षण

बहराइच। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग के साथ गिरजापुरी बैराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदियों के जलस्तर, वाटर डिस्चार्ज और बैराज की क्षमता की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्राम चहलवा, विजय नगर, मोहरावा और जंगल गुलरिहा के ग्रामीणों ने मंत्री से कटान से सुरक्षा की मांग की। इस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन ग्रामों के लिए कटान रोधी कार्य का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

निरीक्षण उपरांत गिरजापुरी बैराज स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। मंत्री ने अधिशासी अभियंता सरयू नहर ड्रेनेज खंड जे.पी. वर्मा को जनपद में हुई कटान का पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही गिरजापुरी बैराज और ड्रेनेज खंड के अधिकारियों को नेपाल से घाघरा में मिलने वाली नदियों व नालों पर गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने अधिकारियों को घाघरा नदी की सिल्ट सफाई के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अधीक्षण अभियंता सिंचाई रजनीकांत अग्रवाल, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड श्यामजी चौबे, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा राम दयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिका तिवारी, नोडल अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-5 दिनेश कुमार, जल निगम से सूरज वर्मा और खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।