जनपद हरदोई में बिलग्राम में सेवा और विकास का दिखा संगम

हरदोई। जनपद हरदोई की नगर पालिका परिषद बिलग्राम में शीतलहर के बीच सेवा और विकास का अनूठा संगम देखने को मिला। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 700 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। ठंड से राहत पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत बताया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से कैचर वाहन का विधिवत उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना है। कंबल वितरण और स्वच्छता संसाधनों का विस्तार उसी दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है।
विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब कल्याण, आवास, राशन, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी बिलग्राम क्षेत्र में विकास और जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से नगर में विकास कार्यों को नई गति मिली है। स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए संसाधन उपलब्ध होने से नगरवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में पालिका स्टॉफ, सभासदगण और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सेवा, संवेदना और विकास की भावना स्पष्ट रूप से नजर आई।