
बहराइच। जनपद न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए, बी व सी सहित अन्य बैरकों का अवलोकन किया। साथ ही कारागार अस्पताल और पाकशाला का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।
संयुक्त निरीक्षण में कारागार की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर कारागार अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर अंकित कुमार, माधुरी तिवारी, रंजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।