
मृतक दवा लेकर अपने घर वापस जा रहा था
रिपोर्ट : रजत गुप्ता (जसवंतनगर/इटावा)
जसवंतनगर/इटावा। शुक्रवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र की जोनई चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई।
जानकारी के अनुसार, रामनारायण (80 वर्ष) पुत्र बनवारी लाल, निवासी ग्राम नागरी, अपनी तबीयत खराब होने के कारण दवा लेकर पैदल ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान इटावा से आगरा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने जियो पेट्रोल पंप के सामने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वृद्ध गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह की टीम ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।