
जसवंतनगर/इटावा। बलरई थाना क्षेत्र के कचौरा मार्ग स्थित लखेरा कुआं पुलिस चौकी पर बुधवार सुबह अवैध खाद्य पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई हुई। क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के निर्देशन में ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दो ऑटो और दो मोटरसाइकिलों को रोका गया और तलाशी ली गई।

तलाशी में लगभग 300 किलो खोया और 200 किलो पनीर बरामद हुआ। मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया खोया फरेरा बाह निवासी पप्पू का और पनीर शिकोहाबाद निवासी शिशुपाल का था। दोनों बिना वैध अनुमति के यह खाद्य सामग्री बिक्री के लिए ला रहे थे। उनके साथ लीलेन्द्र कुमार (फरेरा बाह) और अरविंद कुमार (कचौरा घाट) भी थे।
सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त राजेश द्विवेदी और उनकी टीम ने मौके पर खाद्य पदार्थों के नमूने भरे और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई।
मौके पर ऑटो और मोटरसाइकिल पर लदे खोया-पनीर को देखकर अधिकारी हैरान रह गए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।