जसवंतनगर डाकघर में एक माह से बाधित इंटरनेट सेवा, नागरिक परेशान

जसवंतनगर/इटावा। देशभर में संचार क्रांति का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन जसवंतनगर में एक डाकघर में लगातार एक माह से अधिक समय से इंटरनेट सेवा बाधित है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और हीला-हवाली के कारण यह सुविधा अभी तक ठीक नहीं की गई।

विवरण के अनुसार, नगर के जसवंतनगर बाजार स्थित इस डाकघर में 1 अगस्त 2025 से इंटरनेट व्यवस्था बाधित पड़ी हुई है। 1 से 19 अगस्त के बीच केवल तीन-चार बार यह सुविधा थोड़े समय के लिए चली, लेकिन 20 अगस्त से अब तक पूरी तरह बंद है। इससे लोगों को दैनिक कामकाज में असुविधा हो रही है। डाकघर के राउटर में खराबी बताई जा रही है, जिसे ठीक कराने में डेढ़ माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्रीय अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कंप्यूटर युग में इतने लंबे समय तक लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाना और जनता को परेशान करना क्या उचित है। अधिकारियों के उल्टे जवाब भी जनता में आक्रोश पैदा कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, जब एक नागरिक ने जनपद के डाक अधिकारी को समस्या के बारे में अवगत कराया, तो अधिकारी ने कहा कि नगर में दूसरा डाकघर भी है, वहां जाकर काम क्यों नहीं करा लेते। इस जवाब की लोगों ने कड़ी आलोचना की है।

नागरिकों ने संचार मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जसवंतनगर बाजार डाकघर की इंटरनेट सेवा को जल्द ठीक कराया जाए और जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जनता को परेशान करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।