स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी भरने से सुरक्षा संकट

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर में स्कूल परिसर के मैदान में डेढ़ से दो फुट तक पानी भरा हुआ है। जगह-जगह घास उग आई है, जिससे अध्यापक और छात्र-छात्राएं रोजाना कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

स्कूल परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति भी चिंताजनक है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं को भी इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि किसी हादसे की स्थिति में जिम्मेदारी किसकी होगी। गंदा पानी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।

भरे पानी में मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। अभिभावक अपनी बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से जल निकासी की व्यवस्था तुरंत की जाए और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदार विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेता, मासूमों की जिंदगी खतरे में बनी रहेगी।