
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के समीप पकड़ी गांव पूर्वी केबिन के पास वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ रेल लाइन पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर कहीं भी क्रॉसिंग, अंडरपास या ओवरब्रिज न होने से आठ से दस हजार की आबादी प्रभावित हो रही है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में प्रधान बिंदु कुमार, पूर्व प्रधान जीत लाल विश्वकर्मा, संजय कुमार, बाबूलाल पाल, सनी गौड़, दिनेश तिवारी, गंगा प्रसाद पटेल, रमेश चंद, सुनील कुमार, प्यारे लाल यादव, कलेक्टर सिंह, मुनव्वर अली, पवन कुमार, पतिराम, अजय कुमार, शिवकुमार और मोहनलाल समेत कई लोग शामिल रहे। उनका कहना था कि रेलवे ट्रैक के पास मंडी समिति होने से पकड़ी, कमालपुर, रामपुर, शिवपुर, नारायनडीह, सुजनीडीह, कोदहूं, सोहांसा, सुभाष नगर और तरहठी गांवों के हजारों किसानों का रोजाना आना-जाना इसी रास्ते से होता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन पार करने के लिए उन्हें तरहठी रोड से प्रयागराज मार्ग होते हुए करीब चार किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि अंडरपास अथवा ओवरब्रिज बनने से यह दूरी घटकर महज 500 मीटर रह जाएगी। स्कूली बच्चे, बाइक और साइकिल सवार लोग रोजाना रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बीते दो-तीन वर्षों में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर मांग की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं, ऐसे में विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।