दुकान बंद कर लौट रहे थे घर, खेत में फेंक कर की लूटपाट, पुलिस कर रही जांच
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब पल्सर सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसाई को आतंकित कर उससे करीब आठ लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने व्यवसाई को खेत में फेंक दिया और डिग्गी में रखे सोना-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
पीड़ित सराफा व्यवसाई शुभम् सोनी मुहल्ला पकड़ी गोदाम, न्यू शक्ति रोड निवासी हैं। उनकी तरहठी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह गुरुवार को दुकान बंद कर वह बाइक से घर लौट रहे थे। रामपुर सुजनीडीह गांव के पास एक पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

शुभम् के अनुसार बदमाशों ने उन्हें खेत में धकेल दिया और बाइक की डिग्गी में रखे लगभग 30 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी के गहने लूट लिए। कुल अनुमानित नुकसान आठ लाख रुपये का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी (सीओ) मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने भी थाने पहुंचकर व्यवसाई से पूछताछ की। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे का भरोसा जताया है।