कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जौनपुर पुलिस सक्रिय, एसपी व यातायात प्रभारी ने बांटे हेलमेट

जौनपुर। श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था को सम्मान देते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ व यातायात प्रभारी सुशील कुमार ने अलीगंज हाईवे तिराहा पर शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा कांवड़ियों को हेलमेट, गमछा, बिस्कुट और पानी की बोतलें वितरित की गईं।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि, “हाईवे और अन्य मार्गों पर हमेशा अपनी लेन में वाहन चलाएं। थके हों तो विश्राम करें। नसें में वाहन न चलाएं और किसी भी मदद के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है।”

यातायात प्रभारी सुशील कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी दुर्घटना न हो और सभी शिवभक्त सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचें। हेलमेट वितरण के माध्यम से हम उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।”

इस आयोजन से शिवभक्तों में उत्साह देखा गया और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की।