जौनपुर। जिले में शनिवार अपराह्न लगभग 4:30 से 5:30 बजे के बीच हुई तेज बारिश ने नगरवासियों को बड़ा हादसा दिखा दिया। मछलीशहर पड़ाव के पास हुए जलभराव के कारण एक खुला नाला उफान पर आ गया और उसकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चे तथा एक ई-रिक्शा चालक बह गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रशासन इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ा है। जिलाधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि तेज बारिश के कारण ही यह हृदय विदारक घटना घटित हुई।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि घटना की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी तथा एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एक व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।