
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुरक्षण मद विशेष मरम्मत योजना के तहत मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 2.3 किलोमीटर लंबे शिवरिहा संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए ₹26 लाख 58 हजार की स्वीकृति मिली थी। लेकिन विधायक पंकज पटेल का आरोप है कि बिना कोई काम कराए ही विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार ने ₹26 लाख 43 हजार का भुगतान कर लिया।
विधायक ने इस पूरे प्रकरण को “महा भ्रष्टाचार” करार देते हुए कहा कि यह प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की सीधी अवहेलना है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
निरीक्षण में उजागर हुई हकीकत
विधायक पंकज पटेल ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब उन्होंने खुद सड़क का निरीक्षण किया तो पूरे रास्ते में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे मिले। मरम्मत कार्य के कोई भी चिह्न सड़क पर नहीं दिखे। उन्होंने कहा,
“यह सड़क भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। एक अधेला खर्च नहीं हुआ और फर्जी भुगतान हो गया।”
वेबसाइट पर भी फर्जीवाड़ा
विधायक ने बताया कि सरकारी वेबसाइट पर यह दर्शाया गया है कि सड़क की मरम्मत पूरी हो चुकी है और 26.43 लाख रुपए खर्च कर दिए गए हैं। यह देखकर स्पष्ट हो जाता है कि ऑन पेपर मरम्मत दिखाकर ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया।
जांच और कार्रवाई की मांग
विधायक पंकज पटेल ने अपने पत्र में मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, और अगर ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
साथ में रहे ये लोग
निरीक्षण और ज्ञापन सौंपने के समय विधायक के साथ विनोद यादव, रामअकबाल यादव, योगेश कुमार, सौरभ कुमार, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।