
लखीमपुर खीरी। अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी का 51वां अधिष्ठापन समारोह लखीमपुर स्थित एक सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में सचिन अग्रवाल ने वर्ष 2026 के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें वर्ष 2025 के अध्यक्ष शुभम टण्डन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई।
समारोह में महिला शाखा का दायित्व शोभना गुप्ता को सौंपा गया, जबकि जेजे चेयरमैन के रूप में क्रियांश बरनवाल ने पदभार संभाला। इससे पूर्व अध्यक्ष 2025 शुभम टण्डन ने अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वर्ष भर में उत्कृष्ट कार्य, मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए अध्यक्षीय मान्यताएं प्रदान की गईं तथा पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।
वर्ष 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ जेसी का खिताब सचिन अग्रवाल एवं विश्वास सेठ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों में कुल 16 अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व राष्ट्रीय निदेशक राममोहन गुप्ता, की-नोट स्पीकर के रूप में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ तथा अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में पीलीभीत से पधारे मंडल उपाध्यक्ष सूरज बग्गा उपस्थित रहे। जेसीआई कोलकाता के कौशल जोशी भी विशेष आमंत्रण पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पुलक अग्रवाल, लव पुरी एवं जितेन्द्र अवस्थी ने नवीन सदस्य के रूप में संस्था की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन लेखनी सेठ एवं मीता गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में पूर्वाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में जेसीआई सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।