नगर पंचायत की जमीन पर जेडीएस स्कूल ने बनाया अवैध रास्ता, रोकने पहुंचे कर्मियों से हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल!

अवैध कब्जा रोकने पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों से भिड़े स्कूल प्रबंधन

कुशीनगर। दुदही नगर पंचायत क्षेत्र में जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाए जाने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत प्रशासन जब अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक और छात्रों को साथ लेकर विरोध किया और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल, प्रधानाचार्या कनिका दत्ता, शिक्षक, वाहन चालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ विशुनपुरा थाने में तहरीर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि पुलिस विद्यालय प्रबंधन के दबाव में है।

तहरीर में क्या कहा गया…
तहरीर में कहा गया है कि वार्ड संख्या 2 स्थित गाटा संख्या 43/0.5430 हेक्टेयर पर नगर पंचायत की नाला वाली भूमि है। स्कूल के पास स्थित भूमि पर स्कूल प्रशासन ने रात में चोरी-छिपे गिट्टी भरकर रास्ता बना लिया। 17 जुलाई को रास्ते को और चौड़ा करने की कोशिश की गई, जिसकी सूचना पर नगर पंचायत के कर्मचारी रोकने पहुंचे।

वीडियो में दिखी प्रधानाचार्या की भूमिका
नगर पंचायत का आरोप है कि प्रधानाचार्या कनिका दत्ता ने छात्रों को उकसाकर झगड़ा करने भेजा। कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और सरकारी कार्य में बाधा के आरोप लगाए गए हैं।

प्रबंधक ने क्या कहा
स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल ने कहा कि बिना सूचना के जेसीबी से रास्ता काटा गया, जिससे छात्रों का आना-जाना बंद हो गया। उन्होंने धक्का-मुक्की से इनकार किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

नगर पंचायत का पक्ष
अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम ने कहा कि स्कूल ने अवैध कब्जा किया और रोकने पर कर्मचारियों से बदसलूकी की।

पोखरे के सुंदरीकरण पर असर
विवादित स्थल पर शासन द्वारा स्वीकृत पोखरे के सुंदरीकरण कार्य प्रस्तावित है। नगर पंचायत का आरोप है कि योजना को प्रभावित करने के उद्देश्य से जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया है।