
बहराइच। शहर के मदन कोठी चौराहे पर रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में पीछे से नकब लगाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई, जिसके बाद दुकान मालिक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज के पास अकबरपुर नई बस्ती निवासी बनवारी लाल सोनी की फखरपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान है। वह करीब पांच दिन पहले दुकान बंद कर तीर्थ यात्रा रामेश्वरम गए हुए थे। दुकान बंद होने की भनक लगते ही चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बाहर रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ गुल्लक में रखी नकदी समेट ली। गनीमत रही कि दुकान की तिजोरी सुरक्षित रही।
दुकान मालिक की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोरी गए सामान का पूरा विवरण पति के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक आकलन में लाखों की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
थानाध्यक्ष संजीव चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। उच्च अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द खुलासे का दावा किया है।
घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।