
रिपोर्ट : रामसिंह परिहार
झांसी। देर रात एक नीले रंग के बक्से ने शहर में सनसनी फैला दी। बक्से से टपकता पानी और उठती दुर्गंध ने टैक्सी चालक को शंकित किया और उसकी सतर्कता ने एक जघन्य हत्या का पर्दाफाश कर दिया। मिनर्वा चौराहे पर पुलिस को दी गई सूचना के बाद जब बक्सा खोला गया, तो उसमें एक महिला के जले हुए शव की राख और कुछ बचे हुए टुकड़े मिले, जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए। मामला थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ब्रह्म नगर से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, टैक्सी चालक को ब्रह्म नगर से एक नीले बक्से को मिनर्वा चौराहे तक छोड़ने के लिए बुक किया गया था। बुकिंग करने वाला व्यक्ति खुद टैक्सी के पीछे-पीछे चल रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक गायब हो गया। बक्से से पानी बहने और बदबू आने पर चालक को अनहोनी की आशंका हुई और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर नवाबाद थाना और शहर कोतवाली पुलिस पहुंची। बक्सा खोलते ही अंदर महिला के शव के टुकड़े और जली हुई राख मिलने से मामला और भी भयावह हो गया।
पूछताछ के बाद सीपरी बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टैक्सी चालक की निशानदेही पर ब्रह्म नगर पहुंची, जहां जांच में मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई। वह नंदनपुरा निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी बृजभान के साथ किराए के मकान में रह रही थी और तीसरी पत्नी बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब एक सप्ताह पहले महिला की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्यारोपी ने शव को घर के अंदर ही टुकड़ों में काटा और आग से जलाकर राख बनाता रहा। कुछ हिस्सा बच जाने पर उसे ठिकाने लगाने के लिए नीले बक्से में भरकर टैक्सी बुलाई गई।
रास्ते में आरोपी के गायब हो जाने और टैक्सी चालक की सूझबूझ से यह खौफनाक राज सामने आ सका। क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है, दो आरोपी हिरासत में हैं और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया