
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का जाल फैलाने वालों पर झांसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ₹21,170 नकद, 26 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 5 बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में चलाए जा रहे सट्टा विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि उन्नाव गेट बाहर स्थित फरीद उर्फ बाबा मिस्त्री के घर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित हो रहा है, जिसकी डोर दुबई से जुड़ी बताई गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर सट्टे में लिप्त छह लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई:
समित सिंघानिया, ग्राम पलासई, अलीगढ़
रिंकू जाटव, अलीगढ़
सौरभ, अलीगढ़
योगेश चौधरी, सारंग नगर, मथुरा
राजा अहिरवार, आनंद टॉकीज, दतिया (मध्यप्रदेश)
कृष्ण राणा, बालाजी पुरम, मथुरा
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालन कर रहा था और इसकी डिटेल्स सोशल मीडिया व ऐप्स के जरिए साझा की जा रही थीं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।