जब उठा मासूम की हत्या कांड से पर्दा तो टूटी रिश्तों की मर्यादा, दादा ही निकला नाती का कातिल

झांसी। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। ग्राम चकारा में हुई आठ वर्षीय मासूम की हत्या का राज जब पुलिस ने खोला तो हर कोई हैरान रह गया। मासूम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही दादा ने की थी। पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शनिवार की देर रात गांव के एक भूसे से भरे कमरे में आठ वर्षीय मुकेश का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बताया गया कि मुकेश दोपहर से ही घर से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला घोंटने से होना सामने आई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस का शक परिजनों पर गया। पूछताछ के लिए जब दादा सरमन पुत्र कल्लू को थाने लाया गया, तो सख्ती से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। सरमन ने बताया कि उसकी बहू आए दिन घर में झगड़ा करती थी और सामान लेकर चली जाती थी। उसका नाती मुकेश भी अक्सर घर से पैसे उठा ले जाता था। शनिवार को भी जब उसने पैसे चुरा लिए, तो गुस्से में आकर सरमन ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद डर के मारे सरमन ने शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया और ऐसे बर्ताव करने लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, और लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर रिश्ते इस हद तक कैसे टूट सकते हैं।