दीप नारायण सिंह यादव दो दिन में नहीं हुए हाजिर तो संपत्ति होगी कुर्क

झांसी। दिनदहाड़े मारपीट और डकैती के आरोप में नामजद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि वे दो दिन के भीतर हाजिर नहीं होते, तो उनकी 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार 260 रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

मोठ थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मुकदमे में गिरफ्तारी न होने पर नवाबाद थाना पुलिस और सीओ सिटी की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के पास स्थित कोठी के साथ-साथ मून सिटी की 11वीं मंजिल पर बने फ्लैट को भी कुर्की की प्रक्रिया के तहत निशाने पर ले लिया है।

सीओ सिटी ने बताया कि नोटिस चस्पा कर दिया गया है और यदि पूर्व विधायक दो दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, तो उनके नाम दर्ज संपत्तियों की कुर्की शुरू कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले माह मोठ थाना क्षेत्र में दीप नारायण सिंह यादव, उनके पुत्र बलभद्र सिंह और तीन साथियों के खिलाफ 32 हजार रुपए की डकैती, मारपीट और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सह-आरोपी अशोक गोस्वामी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी दीप नारायण सिंह यादव अब भी फरार हैं।