झांसी में प्राइवेट हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा, पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप

झांसी। सड़क दुर्घटना में घायल मरीज मनोज अहिरवार की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह मामला तब और उग्र हो गया जब एक व्यक्ति ने अपनी कमर में पिस्टल दिखाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत होने का निर्देश दिया। परिजन और वहां मौजूद लोग इस धमकी से आक्रोशित हो गए और उन्होंने कई अन्य लोगों को बुलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, सीपरी बाजार के आईटीआई क्षेत्र निवासी मनोज अहिरवार सोमवार रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ग्वालियर रोड के पास उनकी बाइक फिसल गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज के नाम पर उनसे 80 हजार रुपए और बाद में 50 हजार रुपए जमा करवाए गए, बावजूद इसके गुरुवार दोपहर मरीज को मृत घोषित कर दिया गया।

इस परिजनों की नाराजगी के बीच, भीड़ में उपस्थित एक युवक ने अपनी कमर में पिस्टल लगाकर लोगों को धमकाया और वहां से हटने को कहा। परिजनों का कहना है कि इस व्यक्ति का हॉस्पिटल या मृतक से कोई संबंध नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ दोनों से पूछताछ की जा रही है।