
लखीमपुर खीरी। शहर से फरधान रोड पर स्थित शेर पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा पर सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है परंतु संबंधित विभाग मौन धारण किए बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में छोटे छोटे बच्चो से जूठे बर्तन साफ कराए जाते है सुबह से देर रात तक जानवरो की तरह काम करा कर बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है,साथ ही लाखो का कारोबार होने के बावजूद कोई भी जी एस टी का बिल ग्राहक को नही दिया जाता हैं यदि कोई ग्राहक बिल मांग ले तो दबंग ढाबा संचालक द्वारा पुराने टीन नंबर पर बिल बना कर दिया जाता है साथ ही कहा जाता हैं कि न मैने जी एस टी बनवाई है न बनवाऊंगा जिसको जहा शिकायत करनी है कर ले मैं हर विभाग को मासिक नज़राना भेजता हूं, ढाबा संचालक की इस बात में दम भी लगता है क्योंकि श्रम विभाग हो या जी एस टी विभाग जब सबकी नजर छोटी छोटी परचून,मिठाई,बाइक मिस्त्री जैसी दुकानों पर पड़ जाती है फिर खुलेआम लाखो का कारोबार करने वाले रेस्टोरेंट पर क्यों नही पड़ती जिसके द्वारा राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जानकारी में तो यहां तक है उक्त रेस्टोरेंट द्वारा काफी सरकारी भूमि पर भी कब्ज़ा कर रखा गया है। अब देखना यह होगा कि क्या श्रम विभाग, जी एस टी विभाग व राजस्व विभाग कोई कार्यवाही कर पाएगा या नज़राना पाकर खामोश हो जायेगा