दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, आठ किलो गांजा बरामद


झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोठ थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ किलो गांजा बरामद कर लिया है।
मंगलवार को मोठ थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में गस्त पर थी। तभी सूचना मिली कि झांसी कानपुर राजमार्ग पर सर्विस रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से आठ किलो गांजा बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम ग्राम बुध पुरा निवासी श्री प्रकाश अहिरवार, ग्राम कटरा निवासी राकेश चौरसिया बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।