
झांसी।कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर को लोकेश प्रजापति निवासी बड़ागांव गेट बाहर ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। एसएसपी झांसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव गेट बाहर बाबा का आटा के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी रमेश यादव (निवासी – खिस्तोन) और जयहिंद (निवासी – मौगना, जिला टीकमगढ़) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की बात कबूल की। उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।