झांसी में शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस, जेवरात और चोरी की बाइक बरामद

झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 27 हजार रुपये नकदी, तमंचा, कारतूस और जालौन से चोरी की गई बाइक बरामद की है।

मामला 5 जुलाई 2025 का है जब तिलयानी बजरिया निवासी सोहेल खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पहुंज नहर के पास बने उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की तलाश कर रही थी। प्रेमनगर मार्ग पर नहर किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी, जेवरात, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बाइक की जांच करने पर वह जालौन से चोरी की गई निकली।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आनंद अहिरवार निवासी महुआ खैरा, समथर बताया और सोहेल खान के घर हुई चोरी की वारदात को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।